दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप में विश्व विजेता बनने के बाद स्वदेश पहुंची भारतीय टीम का खेल प्रेमी जोरदार तरीके से स्वागत कर रहे हैं। गुरुवार को सुबह एयरपोर्ट पर जैसे ही भारतीय टीम के खिलाड़ी उतरे तो यहां के खेल प्रेमियों में का उत्साह देखते ही बन रहा था।
जहां कई खेल प्रेमी विराट कोहली समेत खिलाड़ियों के टैटू लगाकर एयरपोर्ट पर स्वागत कर रहे थे तो वही पूरे खिलाड़ियों की नाम की लिस्ट का टैटू भी खेल प्रेमियों के शरीर पर देखा गया।
किया जोरदार भांगड़ा
दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के स्वागत में लोग बैंड बाजे के साथ पहुंचे थें। खास बात यह रही की एयरपोर्ट पर न सिर्फ लोग भांगड़ा करते रहे बल्कि खिलाड़ियों ने भी उनके उत्साह को बढ़ाते हुए खुद बैंड बाजे के बीच में भांगड़ा करके खेल प्रेमियों के स्वागत के उत्साह को स्वीकार करते हुए उनके उत्साह में चार चॉद लगा दिए।
रोहित शर्मा ने लहराई ट्रॉफी
दिल्ली एयरपोर्ट पर टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जैसे ही रोहित शर्मा ने फैंस की ओर दिखाया तो खेल प्रेमियों की दीवानगी देखते ही नजर आ रही थी। क्रिकेट खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए फैंस उतावले नजर आए और खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर जोरदार तरीके से स्वागत किए।
ज्ञात हो कि दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 6ः00 बजे फ्लाइट पहुंची। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं और इसके बाद में मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां रोड शो होने के साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड आयोजित होगी और खिलाड़ी जीत का जश्न मनाएंगे।