क्रिकेट। भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार यानी 4 जुलाई को स्वदेश वापसी कर रही है। तय कार्यक्रम के तहत भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली सुबह 6ः00 बजे पहुंचेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम के खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना होंगे। मुंबई में जीत का जश्न जोरदार तरीके से मनाया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने एक पोस्ट जारी किया है और भारतीय क्रिकेट टीम के स्वदेश वापसी एवं जश्न को लेकर जानकारी दी है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला जीत कर दुनिया भर में भारत का डंका बजाया है। लंबे अंतराल के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को यह विजय श्री मिली है। इसके पूर्व भारतीय टीम ने पाकिस्तान को परास्त करके टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी।
भारतीय टीम का ऐसा है शेड्यूल
भारतीय टीम के स्वदेश वापसी को लेकर जो शेड्यूल तय किया गया है। उसके तहत गुरुवार यानी 4 जुलाई की सुबह 6ः00 बजे भारतीय टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, जहां सुबह 9ः30 बजे भारतीय खिलाड़ी पीएम हाउस जाएगें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11ः00 बजे मुलाकात करेंगे। पीएम से मुलाकात करने के बाद भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होगी।
मुंबई में भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में रोड शो करेगी और यह रोड शो वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री परेड में परिवर्तित होगा। जंहा जीत का जश्न स्टेडियम में मनाया जाएगा, ज्ञात हो कि भारतीय टीम के साथ ही देशवासियों में इस जीत को लेकर खुशी का माहौल है और मुंबई में वे इस जीत के जश्न में शामिल होगे।