---Advertisement---

मेरी आंखों में आंखें तो डाले जनबा! पाकिस्तान असेंबली में महिला सांसद का स्पीकर से आई कन्टेक्ट बना सुर्खियों में

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

पाकिस्तान। पड़ोसी राज्य पाकिस्तान की असेंबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान की महिला सांसद का मजाकिया अंदाज नजर आ रहा है। महिला सांसद अपनी बातों को संसद भवन में रखते हुए स्पीकर का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए कहती हुई नजर आ रही है कि मेरी आंखों में आंखें तो डाले जनबा, तो वही स्पीकर का जबाब आते ही पूरी असेंबली में ठहाके गूंजने लगते है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

ऐसा था वाक्या

दरअसल पाकिस्तान की सांसद व पूर्व मंत्री जरताज गुल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वह नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक से मजाकिया लहजे में कहती हुई नजर आ रही है कि स्पीकर साहब जरा आपकी तव्वजों चाहती हूं, मेरे लीडर ने मुझे आंखों में आंखें डाल कर बात करना सिखाया है, सर अगर मुझ में आई कांटेक्ट नहीं होगा तो मैं बात नहीं कर सकती, सर ऐनक पहन ले, सर मै लीडर हूं अपने हलके से 1.5 लाख वोट से जीत कर आई हूं, अगर आप मेरी तरह नहीं देखेंगे तो मैं अपनी बात नहीं कर पाऊंगी।

जिस पर स्पीकर का जवाब था कि मैं आपकी बात सुन लूंगा लेकिन आई कांटेक्ट नहीं कर पाऊंगा। किसी भी महिला के साथ आई कॉन्टेक्ट अच्छा नहीं, स्पीकर सादिक के इतना कहते ही पाकिस्तान की असेंबली में ठहाके लगने लगते हैं। इतना ही नहीं खुद स्पीकर भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाए।

इमरान सरकार में रही है मंत्री

जानकारी के तहत पाकिस्तान की असेंबली में आई कांटेक्ट की बात करने वाली सांसद जरताज गुल अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक इमरान खान की सरकार में जल परिवर्तन मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी है। 2024 में पाकिस्तान की डोर गाजी सीट से उन्होंने 1.5 लाख वोट से जीत करके संसद भवन में पहुंची हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment