क्रिकेट। टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विराट कोहली ने अब टी-20 वर्ल्ड कप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिए हैं। उन्होंने विश्व विजेता होने के बाद अपनी मनसा जाहिर करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप को बाय-बाय कहने की बात कही तो वही विराट कोहली की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा वर्ल्ड कप की जीत पर बेहद खुश नजर आई और विराट से बाते करते हुए अपनी बेटी के साथ वे इमोशनल भी हो गई।
अनुष्का शर्मा ने लिखा
विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने पोस्ट शेयर किया है। जिसमें विराट कोहली विजेता कप लिए हुए नजर आ रहे हैं। उस पर अनुष्का शर्मा ने लिखा मुझे इस इंसान से प्यार है। विराट आपको अपने घर आने की मुझे बहुत खुशी है। अब जाओ और जश्न मनाओं।
वीडियो कॉलिंग करते वायरल हुए विराट
वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली वीडियो कॉलिंग करके अनुष्का शर्मा और बेटी से बात करते हुए भी नजर आए। इस दौरान विराट की आंखों में आंसू भी नजर आ रहे थें। विराट का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। विराट कोहली को टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला है।