---Advertisement---

कर्नाटक में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, लॉरी से ट्रैवलर कार की टक्कर, 13 की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। शुक्रवार को राज्य के हावेरी जिले में पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे पर एक टैम्पो ट्रैवलर और लॉरी के जबरदस्त टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। हादसे में कुछ घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे से गुजर रही एक टैम्पो ट्रैवलर ने हावेरी जिले के बागडी तालुक के गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास खड़ी एक लॉरी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। 

टक्कर होते ही आगे बैठे लोगों की मौत हो गई और उनके शव ट्रैवलर जा चिपके। घटना दिल दहला देने वाली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एम्बुलेंस और दमकल विभाग तुरंत राहत और बचाव के लिए पहुँच गया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और लाशों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  फिलहाल हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि ट्रैवलर की स्पीड ज्यादा थी जिसके कारण यह टक्कर हुई है। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment