बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धधापुर गांव में नदी के किनारे एक पेड़ से नाबालिक प्रेमी जोड़े का रस्सी में लटकता हुआ शव देखे जाने से क्षेत्र में खलबली मच गई। जानकारी के तहत लड़की 15 साल की लड़का की आयु 17 साल है। बताया जाता है कि लड़का बघिमा गांव का रहने वाला था और वह अपनी बुआ के घर में रह रहा था।
प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस की प्रथम दृष्टयां में जो जानकारी सामने आई है। उसके तहत मामला सुसाइड का माना जा रहा है। बताया जाता है की नाबालिक बालक- बालिका के बीच प्रेम संबंध था, जबकि उनके घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थें। जिसके चलते माना जा रहा है कि 15 और 17 वर्ष का यह नाबालिक जोड़ा घर से निकलकर नदी के किनारे पहुंचा और पेड़ में एक ही रस्सी के सहारे दोनों ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली, हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और पुलिस इस मौत मामले में जांच कर रही है।