गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। यहां गुरूग्राम के सेक्टर 57 में चल रहे सेक्स रैकेट पर पुलिस ने छापेमारी की और यहां से पुलिस ने देसी और विदेशी 6 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के तहत पकड़ी गई महिलाओं में दो महिलाएं उज्बेकिस्तान की है जबकि दो महिलाएं बांग्लादेश की रहने वाली हैं। जानकारी के तहत उज्बेकिस्तान की महिलाएं वीजा लेकर भारत आई थी और इस गोरखधंधे में शामिल थी, जबकि बांग्लादेश की महिलाएं गुपचुप तरीके से भारत में पहुंची थी। बताया जाता है कि यह पूरा सेक्स रैकेट व्हाट्सएप के जरिए चल रहा था वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट पर कार्यवाही करके रैकेट का पर्दाफास किया है।
सक्रिय है दलाल
जानकारी के तहत गुरूग्राम के होटल में सेक्स रैकेट के लिए दलाल सक्रिय था और पैसे लेकर ग्राहकों को होटल में बुलाता था। पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की महिलाओं ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वे भारत घूमने आई थी। उनका पासपोर्ड और वीजा भी पुलिस को मिला है। वे होटल में चल रहे सेक्स रैकेट शामिल होकर कमाई का जरिया बनाए हुए थी। पुलिस इस मामले में जांच कार्यवाही कर रही है।