शहडोल। एमपी के शहडोल जिले के बाणसागर देवलोंन क्षेत्र में रहने वाले खैरवार परिवार में उसे समय चीख-पुकार मच गई, जब मोबाइल में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया और इसकी जद में आने से 14 साल की उनकी बालिका आकांक्षा खैरवार गंभीर रूप से घायल हो गई है। बच्ची के बाबा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बालिका के हाथ का पंजा, चेहरा और आंख के चीथड़े उड़ गए। गंभीर अवस्था में घायल बालिका को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल परिजन लेकर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह तकरीबन 10ः00 बजे बच्ची मोबाइल में कुछ देख रही थी। इसी दौरान मोबाइल ब्लास्ट होने से उसके उनके नातिन का हाथ, चेहरा और ऑख ब्लास्ट से उड़ गया है।
हैरान है पूरा परिवार
मोबाइल में जिस तरह से ब्लास्ट हुआ है उससे पूरा परिवार हैरान है और उनका कहना था कि मोबाइल में इस तरह से धमाका होने के साथ ही ब्लास्ट होना कि उन्हें जानकारी नहीं थी अन्यथा वे बच्ची को मोबाइल का उपयोग नहीं करने देते। ज्ञात हो कि इन दिनों बढ़ती गर्मी के बीच मोबाइल में ब्लास्ट होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। मोबाइल उपभोक्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है और वे सावधानी पूर्वक मोबाइल का उपयोग करें।