---Advertisement---

एक ऐसा अनोखा पंछी जो जमीन पर नहीं रखता पांव, सरकार ने भी दिया है विशेष दर्जा

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

विशेष। पंछियों की कई प्रजातियां हैं लेकिन एक ऐसा अनोखा पंछी जो जमीन पर पांव नहीं रखता। आपको जानकर शायद यकीन न हो, लेकिन भारत देश के महाराष्ट्र और उत्तर-प्रदेश में ऐसा पंछी निवास कर रहा है। वह ऊंचे पेड़ों पर न सिर्फ रहता है बल्कि जमीन पर पांव रखना उसे पसंद नहीं। यहां बात हो रही है सुंदर, मनमोहक, कबूतर जैसा दिखने वाला हरियल पंछी की। कबूतर जैसा दिखने वाला यह पंक्षी पीला-हरा रंग में होता है। इसे लोग कबूतर के नाम की संज्ञा दिए हुए है। यह पंछी घने जंगल और ऊंचे पेड़ों पर निवास करता। इसका घोंसला पीपल और बरगद के ऊंचाइयों पर रहता है।

महाराष्ट्र सरकार ने दिया है राजकीय पंछी का दर्जा

हरियल पंछी को उसके रंग, स्वभाव एवं मनमोहक होने के चलते महाराष्ट्र सरकार ने उसे राजकीय पंछी का दर्जा दे रखा है। यह हरियल पंक्षी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी देखा जाता है। यह पंछी घने जंगल, ऊंचे पेड़ों पर अपना आशियाना बना कर रहता है। यह तकरीबन 26 साल तक जीवित रहता है और 32 से 36 सेंटीमीटर लंबा या पंछी पेड़ों पर ऊंचाई में बैठा नजर आएगा। बताते हैं कि हरियल पंछी जमीन पर अगर उतरता भी है तो अपने पैरों के नीचे लकड़ी लेकर आता है और उसे जमीन पर बैठना शायद पसंद नहीं। देखने में सुंदर और मनमोहक पंछी है होने की वजह से शायद इस पंछी को महाराष्ट्र सरकार ने विशेष दर्जा दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment