उत्तराखंड। देहरादून पिथौरागढ़ पंचोली क्षेत्र के आंदोली के पास सोमवार की सुबह एक बारातियों से भरी हुई बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर तकरीबन 200 फीट की नीचे खाई में जा गिरी। खबरों के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है वहीं गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है की बोलेरो सवार शादी समारोह से वापस लौट रहे थें। बोलेरो वाहन में 8 बाराती बैठे हुए थें। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही पिथौरागढ़ पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां खाई में नीचे गिरे हुए बोलेरो सवार लोगों को ऊपर लेकर आई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में 32 वर्षीय अजय कुमार पुत्र होशियार, 40 वर्षीय पवन कुमार पुत्र जगत राम, 34 वर्षीय अंगद कुमार पुत्र जगत राम और 48 साल के शोबत राम की मौत हो गई है। जबकि जगदीश, हिमांशु, प्रियांशु और राजेंद्र घायल हो गए हैं। बोलेरों सवार सभी मृतक और घायल चमोली के रहने वाले है। पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।
---Advertisement---