लखनऊ। समाजवादी पार्टी को आजकल अपने नेताओं को तरफदारी करनी पड़ रही है। अयोध्या, कन्नौज के बाद अब पार्टी के चर्चित नेता ओर जाने माने वकील पर रेप के आरोप लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के समाजवादी पार्टी के नेता व दीवानी कचहरी के वरिष्ठ वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उनकी सहयोगी ने दुष्कर्म और यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है। अब इसके बाद बीजेपी हमलावर हुई है।
बीजेपी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या अब फिर से वह डीएनए टेस्ट कराना चाहते हैं। अपको बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद से ही नेता जी फरार हैं। इस घटना के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। वीरेंद्र पाल के पिता दयाराम पाल भी बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके हैं।
बता दें कि वीरेंद्र बहादुर पाल एक राजनीतिक परिवार से आते हैं और जाने माने वकील भी हैं। अखिलेश यादव के साथ उनकी कई तस्वीरें देखीं जा सकती हैं। उन पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली महिला उनके साथ ही काम करती है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में लगी है। लेकिन बीजेपी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधने का यह मौका अपने हाथ से जाने देना नही चाहती ।