---Advertisement---

लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मिला IPS की बेटी का शव

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

लखनऊ। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में बीती रात लॉ थर्ड ईयर की छात्रा अनिका रस्तोगी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मृतक छात्रा अनिका एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की बेटी थी। वह नोएडा की रहने वाली थीं वह लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रहीं थीं। उनकी मौत की खबर से परिजन सदमे में हैं।

फर्श पर मिली अनिका

घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के मुताबिक, अनिका की रूममेट कहीं बाहर गई थी। वह वापस आई तो दरवाज़ा बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तब उसने हास्टल की वार्डन को इसकी जानकारी दी। वार्डन तुरंत कमरे पर पहुंच कर दरवाजा खोला तो अनिका नीचे फर्श पर पड़ी थी। अनिका को उस हालत में देख कर सबके हाथ पैर फुल गए। उसे तत्काल अपाेलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। 

कार्डियो अटैक से मौत की आशंका

प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि छात्रा की मौत कार्डियो अटैक की वजह से हो सकती है। लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। अनिका की मौत छात्रों और विश्वविद्यालय के शिक्षकों में गहरा शोक व्याप्त है। सभी उसकी अस्माक मृत्य से हैरान हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x