लखनऊ। यूपी में विधानसभा की 10 सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर भाजपा संगठन सक्रीय है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावों को लेकर मंथन के लिए बुधवार को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सरकार एक सभी मंत्री शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में उन मंत्रियों को खास तौर पर मौजूद रहने को कहा गया है जिन्हें इन सीटों पर अहम जिम्मेदारी निभानी है। साथ ही वह सभी से चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेंगे।
दरसल 9 विधायक लोकसभा चुनाव के बाद सांसद बन गए हैं जिसके बाद यह सीट खाली है। अब इन सीटों पर उपचुनाव होना है। वहीं सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने के कारण सीसामऊ सीट रिक्त भी हुई है। तो कुल मिलाकर 10 सीटों पर चुनाव होने हैं।
जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उनमे मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं। लोकसभा और अन्य उप चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है इसलिए इस बार भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
चुनावों की तैयारियां देखने और उन सीटों पर संगठन मजबूत करने के लिए सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्रियों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम बनायी है।