लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हाथरस में हुई दर्दनाक घटना की जानकारी लेने के बाद अपने दो मंत्रियों चौ. लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह के साथ प्रदेश के बड़े अधिकारियों को मौके पर भेजा और 24 घंटे के अन्दर मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।
मुख्यमंत्री खुद मामले पर नजर बनाएं हुए हैं। जांच के लिए सीएम योगी ने एडीजी आगरा और कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम गठित की है और जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
आपको बता दें कि हाथरस जिले के फुलराई गांव में भोलेबाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अबतक 134 लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती है। मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है। हाथरस भगदड़ स्थल की जांच-पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ जांच शुरू कर दी है।