रायपुर। छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली हिंसा की ताजा घटना सामने आई है, जिसमें तीन ग्रामीणों की हत्या की गई है। घटना कोरचोली और कामकानार गांव के पास की है, जहां नक्सलियों ने तीन दिनों के भीतर इन हत्याओं को अंजाम दिया।
दो दिन पहले नक्सलियों ने कोरचोली गांव में जनअदालत लगाई और दो युवकों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों के डर से गांव वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया।
रविवार को कामकानार गांव के 24 वर्षीय युवक मुकेश हेमला को नक्सलियों ने रेड्डी गांव के गुन्नापारा साप्ताहिक बाजार से बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया। ग्रामीणों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नक्सलियों ने बंदूक तानकर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। सोमवार सुबह मुकेश का शव गुन्नापारा और कामकानार के बीच जंगल में मिला। घटनास्थल पर मिले पर्चे के मुताबिक, गंगालूर एरिया कमेटी ने इन हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।
गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि कामकानार के युवक को रात में जंगल में ले जाकर हत्या की गई। वहीं, कोरचोली में हुई हत्याओं की पुष्टि के लिए पुलिस टीम को इलाके में भेजा गया है। इस साल सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए आक्रामक अभियानों में 200 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सली अब ग्रामीणों को निशाना बनाकर अपना वर्चस्व बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। इस वर्ष अब तक 70 से अधिक ग्रामीणों की नक्सलियों ने हत्या कर दी है।
सरकार और सुरक्षा बल इस मामले में जांच और कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन नक्सली हिंसा के कारण क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।