---Advertisement---

अस्पताल या सेक्स का अड्डा! आपत्तिजनक में पकड़े गए 8 युवक-युवती

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा की पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और मौके पर संचालिका समेत पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। खबरों के तहत पुलिस ने हाईटेक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए जानकारी दी है कि आगरा के बोदला भोजपुरी मार्ग की एक बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर सेक्स रैकेट का कारोबार संचालित था।
बताया जाता है की बिल्डिंग के नीचे फ्लोर पर अस्पताल संचालित है और अस्पताल की आड़ में उपर के फ्लोर पर सेक्स रैकेट का कारोबार संचालित होने की जानकारी लगते ही पुलिस और एंट्री ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मौके पर पहुंची, जहां से पांच युवतियों के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मौके से शक्ति वर्धक दवाइयां, आपत्तिजनक वस्तुएं, शराब और बियर की बॉटल भी पुलिस के हाथ लगी है।

किराए के कमरे में चल रहा था कारोबार

एसीपी मयंक तिवारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बोदला भोजपुरी मार्ग पर अमर पैलेस नाम के दो फ्लोर की बिल्डिंग है, जहां बिल्डिंग के निचले हिस्से में हॉस्पिटल है और दूसरे फ्लोर पर एक महिला किराए पर रहती है। जहां वह किराए के घर में सेक्स रैकेट का अड्डा बने हुए थी। बताया जाता है कि व्हाट्सएप के जरिए कस्टमर को वह फोटो भेजती थी और उन्हे अड्रडे पर बुलाया करती थी। जहां वह ग्राहकों को शराब, बीयर, शक्ति वर्धक दवाइयां, सहित शक्ति वर्धक स्प्रे एवं पसंद की हुई लड़कियों उपलब्ध करा रही थी। पुलिस अब इस मामले में अड्डा संचालिका समेत भवन मालिक से भी पूछताछ कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment