उत्तर प्रदेश। माफिया मुक्त राज बनाने के लिए यूपी सरकार ने अपनी तैयारी कर ली है और इस पर 4 जून के बाद एक्शन भी होगा। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक टीवी चैनल को अपना साक्षात्कार देते हुए कंही है। उन्होंने कहा कि यूपी के माफिया नेताओं की तरफ से अर्जित की गई संपत्तियों को जप्त किया जाएगा। जिसमें गरीब, अनाथ और महिला संरक्षक ग्रह, दिव्यांगों को घर बनाने के लिए जगह दी जाएगी। उन्होंने कहा कि माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई जमीन पर अस्पताल और स्कूल भवन भी बनाए जाएंगे। सीएम योगी ने कंहा कि पहले दौर में माफिया को टारगेट किया जाएगा और उसके बाद दूसरा चरण चलेगा। जिसमें माफिया के गुर्गो की अवैघ संपत्तियों पर सरकार का एक्शन होगा। सीएम योगी ने बताया कि इसके लिए कार्य योजना भी तैयार है और 4 जून के बाद इस पर सरकार काम करेगी।
आजम खान को लेकर कहीं या बात
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर कहा कि वे महाभारत परिवार के एक और काका श्री है, जैसी करनी – वैसी भरनी। उनका कहना था कि यूपी के विकास अगर कोई भी बाधा डालेगा तो सरकार उसके खिलाफ एक्शन लेगी।
दंगाइयों पर चलेगा डंडा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में अगर कोई दंगा करेगा तो उस पर डंडा भी चलेगा और दंगा करने वालों को 7 पीढ़ी तक का जुर्माना भरना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहन बेटियां सुरक्षित हैं और इसके लिए सरकार काम कर रही है। भय मुक्त वातावरण बनाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। जिस पर सरकार काम कार रही है।