---Advertisement---

पीएम मोदी दो दिन रहेंगे वाराणसी में, रोड शो करके भरेंगे नामांकन, जाने उनका पूरा दौरा

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा इलेक्शन 2024 में एक बार फिर वाराणसी संसदीय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। श्री मोदी अपना नामांकन फॉर्म भरने के लिए वाराणसी 13 मई को पहुंच रहे हैं। दो दिन के इस कार्यक्रम के दौरान वें पूजा-अर्चना एवं रोड शो करने के साथ ही बैठक भी करेंगे और नामांकन फॉर्म भरने के बाद वाराणसी से रवाना होंगे।

जाने क्या है पीएम का पूरा कार्यक्रम

जो जानकारी आ रही है उसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी पहुंचेंगे। जहां शाम 5ः00 बजे पीएम मोदी रोड शो करेंगे। पीएम के रोड-शो को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही। पीएम मोदी रात वाराणसी में ही रूकेगे। वहीं मंगलवार यानी 14 मई को पीएम मोदी सुबह 10ः15 बजे काल भैरव की पूजा अर्चना करेंगे, 10ः45 पर एनडीए नेताओं के साथ मोदी बैठक करेंगे और चुनाव पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी 11ः40 वाराणसी सांसदी क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और इसके बाद 12ः15 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए उड़ान भरेंगे।

सीएम योगी ने किया तैयारी की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 दिन के वाराणसी दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी पहुंचकर तैयारी का जायजा लिए हैं। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में भगवान की पूजा अर्चना भी किए हैं तो वहीं पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए एसपीजी समेत कई सुरक्षा एजेंसी वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो में अलग-अलग राज्यों की झलक भी दिखेगी और लोग उनका स्वागत करेंगे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x