अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहजादों पर निशाना साधा और उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के लोगों ने परिवारवाद की राजनीतिक फैक्ट्री पर ऐसा मजबूत ताला लगाया है कि दोनों सहजादों को इसकी चाबी ही नहीं मिल रही है। पीएम मोदी का यह इशारा कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी एवं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव पर रहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए एक बार फिर मोदी सरकार, तभी यह देश भ्रष्टाचार मुक्त, गरीबी मुक्त देश बनेगा।
सीएम योगी के काम की तारीफ
पीएम मोदी ने अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी के काम की तारीफ करते हुए कहा की यह वहीं राज्य है जहां दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती सपा सरकार का ट्रेडमार्क था। उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी, लेकिन अब योगी जी की सरकार है और अपराधियों में हिम्मत नही कि नागरिकों का अमन चैंन बिगाड़ सके। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि हमारे फौजियों पर पत्थर चलाते थे लेकिन अब वहां के हालात बदल चुके हैं।