---Advertisement---

जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, धारा 370 हटाने के बताए ये फायदें

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

उधमपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित किए। उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा के चुनाव हो रहे है। जल्द ही जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा दिया जाएगा और यहां विधानसभा के चुनाव भी कराए जाएंगे। उन्होने कंहा कि जम्मू-कश्मीर अब खुली हवा में सांस ले रहा है और आगामी 5 सालों में यह विकसित राज्य बनेगा।

सुरक्षा की बदली है स्थित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति बदल गई है। जम्मू कश्मीर में अब आतंकवाद, अलगाबाद, पथराव जैसी घटनाओं के बिना अब यंहा चुनाव हो रहे हैं। यहां की माता वैष्णो देवी, अमरनाथ तीर्थ यात्रा की सुरक्षा की चिंता रहती थी लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। यह राज्य अब हर क्षेत्र में विकसित हो रहा है।

धारा 370 हटाने का बताया लाभ

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का लाभ बताते हुए कहा कि यहां की बहन-बेटियों से पूछे, अब यहां हर किसी को संविधान में मिले अधिकार मिलने लगे है। अब हमारे सेना के जवानों के परिजनों को भी चिंता नहीं होती की घाटी में पत्थर बाजी हो रही। अब घाटी के लोग भी चैन से सोते हैं। पहले कश्मीर में स्कूल जलाए जाते थे लेकिन अब स्कूल सजाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर खुली हवा में सांस ले रहा। पीएम मोदी ने यहां के लोगों को गारंटी दी कि आगामी 5 साल में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment