नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जसरोटा में जनसभा को संबोधित करते समय अचानक बिगड़ गई। हालांकि, थोड़ी देर बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ और उन्होंने भाषण जारी रखते हुए कहा, “हम जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। साथ ही उन्होंने अपनी तबियत खराब होने पर कहाकि मैं 83 साल का हूँ लेकिन मै तब तक नहीं मरूँगा जबतक पीएम मोदी को उनकी सत्ता से नहीं हटा देता।
खरगे ने अपने भाषण में पीएम मोदी और भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है। क्या आप ऐसे नेता पर भरोसा कर सकते हैं, जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सका? यदि कोई भाजपा नेता आपके पास आए और अपने झूठे आंसू बहाए तो उनसे पूछिये कि क्या वो आपकी समृद्धि वापस ला सकते हैं ।
इसके साथ ही खरगे ने पीएम मोदी पर युवाओं के भविष्य के लिए झूठी चिंता जताने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे केवल झूठे आंसू बहा रहे हैं। उन्होंने कहा, “सच तो यह है कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है, और इसके लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार हैं।