---Advertisement---

तिरुपति मंदिर विवाद में बोले ओवैसी, एनिमल फैट मिला तो इतना बवाल हो गया..

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। तिरुपति बालाजी के प्रसादम लड्डू में जानवर की चर्बी मिलने के बाद से हडकंप मचा हुआ है। इसके साथ ही राजनतिक बयानबाजी भी लगातार हो रही है। इस मामले में  टीडीपी और भाजपा, जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी पर निशाना साध रही है।

इसी बीच एआईएमआईएम नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी टिप्पणी की है। बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में एनिमल फैट मिला तो इतना बवाल हो गया। प्रसाद में चर्बी का होना हम भी इसे गलत मानते हैं। ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए।

इसके बाद वह अपने वक्फ बोर्ड बिल के मुद्दे पर आ गए और उसे लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के अलावा दूसरे धर्मों को भी वक्फ बोर्ड बिल में  लाया जा रहा है। क्या वो गलत नहीं है ? सरकार किसी तरह से  वक्फ की जमीन हड़पना चाहती है। 

ओवैसी ने आगे कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है। बीजेपी प्रोपगेंडा कर रही है जैसे वो कोई सरकारी जमीन हो। झूठा प्रोपेगेंडा है कि वक्फ बोर्ड के पास 10 लाख एकड़ जमीन है। जैसे हिंदू धर्म में प्रॉपर्टी दान दी जाती है, वैसे ही वक्फ में भी जमीन दान दी जाती है।

उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, विकास या उनमें दक्षता लाने के लिए यह बिल सरकार नहीं ला रही है। यह बिल वक्फ बोर्ड को खत्म करने के लिए पेश किया गया है। उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस वक्फ बोर्ड के खिलाफ ‘झूठा प्रचार’ फैला रहे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x