नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े कोर्ट सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट को हैक करने के बाद इस यू-ट्यूब में एक यू.एस. स्थित कंपनी रिपल लैब्स की क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देने वाले वीडियो चलाए गए हैं।
कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल हैक करने के लिए एक वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई। लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो का टाईटल “ब्रैड गार्लिंगहाउस रिपल ने एसईसी के 2 बिलियन डॉलर के जुर्माने पर प्रतिक्रिया दी! एक्सआरपी मूल्य भविष्यवाणी” थी।
गौरतलब है कि यूट्यूब का उपयोग सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की लाइव सुनवाई को स्ट्रीम करने के लिए करता है। वर्ष 2018 में तत्कालीन CJI यूयू ललित की अध्यक्षता में एक कमिटी बनी थी जिसमें सदस्यों ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि 2018 में सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभी तक इस बारे पता नहीं चला है कि यह कैसे हुआ और किसने किया है। एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि वेबसाइट में कुछ दिक्कत आई है।