---Advertisement---

टिकट न मिलने से हरियाणा में बगावत, रणजीत चौटाला से लेकर सावित्री जिंदल तक ने दिया पार्टी से इस्तीफा

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव होने उससे पहले ही बीजेपी में बगावत के सुर बुलंद हो गए हैं। यहां के बड़े-बड़े नेता टिकट न मिलने से नाराज हैं और पार्टी से अपना इस्तीफा दे रहे हैं। बीजेपी नेता शमशेर गिल, कविता जैन, लक्ष्मण नापा और सुखविंदर मांडी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही कई पदाधिकारी ने पार्टी छोड़ दी।  

वहीं बीजेपी की पुरानी नेता सावित्री जिंदल ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। साथ हिन् उन्होंने ऐलान किया वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि यह मेरा आखिरी चुनाव है। रणजीत सिंह चौटाला ने भी बीजेपी से अपना इस्तीफा देते हुए कहा कि वह हार हाल में रानिय से चुनाव लड़ेगे चाहे वह किसी भी पार्टी से लड़ें। हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर मांडी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट न मिलने से वह नाराज थे। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।  

लक्षमण नापा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह रतिया से बीजेपी विधायक थे। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे आज कांग्रेस में शामिल होंगे। पूर्व मंत्री कविता जैन टिकट काटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके कई समर्थकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है। टिकट ना मिलने से वो फूट-फूट कर रोईं। शमशेर गिल ने भी पार्टी छोड़ दी है। 

बता दें कि बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 67 सीट पर उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को जारी की। जिन नेताओं को टिकट नहीं मिले उन्होंने बगावत शुरू कर दी। रात साढ़े 10 बजे तक पार्षद इंदु वलेचा समेत 26 से अधिक पदाधिकारियों अपने पदों से इस्तीफे दे चुके थे। 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x