नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जलगांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कह कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले लोग और उनकी मदद करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों इशारों में ममता बनर्जी तक को चेताया की सबका हिसाब किया जाएगा और ऊपर से नीचे तक ये मैसेज बिल्कुल साफ जाना चाहिए।
गौरतलब है कि कोलकाता रेप कांड को लेकर ममता सरकार पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। सरकार की निपक्षता और पश्चिम बंगाल पुलिस का सिस्टम भी सवालों के घेरे में है। यही कारण है कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र से ही बंगाल सरकार और वहां कानून व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों की चेतावनी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के लिए माफी की कोई गुंजाइश नहीं है। अस्पताल से लेकर स्कूल तक जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है, वहां ऐसा करने वाले लोगों का हिसाब किया जाएगा।
रविवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए।उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। “अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था… कहीं भी इस मामले में लापरवाही हो सबका हिसाब होना चाहिए। महिलाओं के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नारी की रक्षा करना एक समाज के तौर पर हमारा सबसे बड़ा दायित्व है। महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों को कड़ी सजा देने के लिए कानूनों को सख्त किया जा रहा है।