---Advertisement---

रीवा से भोपाल के बीच चलेगी एक और ट्रेन, रेवांचल एक्सप्रेस में वेटिंग से मिलेगी निजात

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

रीवा: रीवा-भोपाल यात्रियों के लिए रेलवे ने एक और बड़ी सौगात दी है। रेवांचल एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग के चलते रीवा से भोपाल के बीच एक और नियमित ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से हो रही थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक नई ट्रेन को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन सप्ताह में रीवा से भोपाल के बीच दो-दो फेरे लगाएगी। इससे रीवा, मऊगंंज, सीधी, सतना के यात्रियों को सीधा फायदा होगा। यह नई रेल सेवा 2 अगस्त से प्रारंभ होगी। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलेगी। भोपाल से यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को रात्रि 10.30 बजे चलेगी और रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर होकर अगले दिन सुबह 8.05 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह यह ट्रेन रीवा से शनिवार और सोमवार की रात 11 बजे चलेगी तथा सुबह 9.15 बजे भोपाल पहुंचेगी।

रीवा-सीधी और सतना के लोग बड़ी संख्या में भोपाल में रहते हैं। वर्तमान में भोपाल और रीवा के बीच रेवांचल एक्सप्रेस ही सीधी रेल सेवा उपलब्ध है, जिसमें रिजर्वेशन मिलने में दो-दो महीने लग जाते हैं। ऐसे में रेवांचल एक्सप्रेस के अलावा एक और रेल सेवा की मांग लंबे समय से की जाती रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी को पत्र लिखकर नई ट्रेन की स्वीकृति की जानकारी दी।

हालांकि प्रीमियम कैटेगरी की वंदे भारत एक्सप्रेस भी रीवा से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच चल रही है। ये ट्रेन रीवा से सुबह 5:30 बजे चलकर जबलपुर होते हुए दोपहर 1:30 पर रानी कमलापति पहुंचती है। वहीं दोपहर 3:30 पर रानी कमलापति स्टेशन से चलकर रात 11:30 पर रीवा पहुंचती है। प्रीमियम होने के चलते इसमें यात्रियों की संख्या रेवांचल के मुकाबले बहुत कम रहती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x