---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौके पर मौत

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के डकसुम में शनिवार एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में पांच बच्चों सहित एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग किश्तवाड़ के निवासी थे। जानकारी के अनुसार परिवार किश्तवाड़ से सिंथन टॉप होते हुए मारवाह की ओर जा रहा था। तभी उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में शामिल इम्तियाज, पेशे से पुलिसकर्मी थे। इसके साथ ही कार में पांच बच्चे और दो महिलाएं शामिल थीं। इन सभी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में शामिल पति-पत्नी की पहचान इम्तियाज और उनकी बेगम अफरोजा के रूप में हुई है।

परिवार के सदस्यों की हुई पहचान

इम्तियाज राथर पुत्र गुलाम रसूल राथर निवासी किश्तवाड़ , उम्र 45 वर्ष
अफरोजा बेगम पत्नी इम्तियाज़ अहमद राथर निवासी किश्तवाड़ , उम्र 40
रेशमा पत्नी माजिद अहमद, उम्र 40 वर्ष
अरीबा इम्तियाज पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 12 वर्ष
अनिया जान पुत्री इम्तियाज अहमद, उम्र 10 वर्ष
अबान इम्तियाज़ पुत्री इम्तियाज, उम्र 6
मुसैब माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 16 वर्ष
मुशैल माजिद पुत्र माजिद अहमद, उम्र 8 साल

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment