नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अबतक एक आतंकी मारा गया है जबकि सेना का एक जवान शहीद हो गया है। इसके साथ ही मेजर समेत तीन और जवानों के घायल होने की खबर है। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुठभेड़ एलओसी के पास वाले जिले कुपवाड़ा में आज सुबह शुरू हुई।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सेना के पास कुमकाडी इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इंटेल था, जिसके बाद सैनिकों ने यह सर्च ऑपरेशन चलाया था। सेना आजकल सर्च ऑपरेशन चल रही है। इस दौरान तहरगाम सेक्टर के कुमकाडी इलाके में सेना के जवानों को देखते ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल अन्य आतंकियों की तलाश जारी है।
जम्मू कश्मीर में इस महीने में नौवां हमला
आपको बता दें कि बुधवार को कुपवाडा जिले में ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था। साथ ही एक सैनिक भी घायल हो गया था।