---Advertisement---

सब्जी और कृषि पर सरकार का बजट में फोकस, जाने कैसे घटेंगे आलू- प्याज और टमाटर के दाम

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। देश की नरेंद्र मोदी सरकार की वित्त मंत्री सीतारमन ने बजट 2024 में सब्जी और कृषि पर जबरदस्त फोक्स करने की बात कही है। उन्होंने अपने भाषण में साफ कर दिया है कि दलहन-तिलहन और सब्जी चेन को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए किसान संगठन और सरकारी समितियां के साथ ही स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा। रोजमर्रा के काम में आने वाले आलू-प्याज-टमाटर के दाम जिससे कंम हो सकें।

सरकार का ऐसा है प्लान

आलू-प्याज और टमाटर के आसमान छूते दाम के बीच सरकार ने इसे कंट्रोल करने के लिए जो प्लान तैयार किया है। उसके तहत बेहतर उत्पादन, उसका कलेक्शन, स्टोरेज और मार्केटिंग पर सरकार का विशेष फोक्स है। सरकार का मानना है कि अच्छा उत्पादन, बेहतर स्टोरेज और अच्छी मार्किंटिग से आम आदमी को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
इसके साथ ही सरकार का प्रयास है कि खेती को रिसर्च के जरिए और बेहतर बनाया जाए। जलवायु के अनुसार नई वैरायटी तैयार करने के साथ ही सरकार 2 साल में एक करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग के जरिए इसमें जोड़ेगी। सरकार का फोकस है कि आलू-प्याज टमाटर के साथ ही सरसों, मूंगफली, सनफ्लावर और सोयाबीन जैसी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए। तिलहन और दलहन की फसलों का अच्छा उत्पादन हो यह सरकार का प्रयास होगा। जिससे आम आदमी की जरूरत में आने वाली दाल और तेल के दाम भी कंट्रोल हो सके।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment