सड़क हादसा। केंद्रीय मंत्री व सांसद जितिन प्रसाद सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। इस हादसे में मंत्री समेत सुरक्षा कर्मी और उनका निज सचिव घायल हो गया हैं। मंत्री जितिन प्रसाद के सिर में चोट पहुंची है। मीडिया खबरों के तहत जितिन प्रसाद अपने क्षेत्र पीलीभीती के दौरे पर जा रहे थें और उनकी गांड़ी काफिले की दूसरी गाड़ी से टकरा गई। जिससे गांडी में बैठे केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत उनका स्टाफ घायल हो गया।
दूसरी गाड़ी से रवाना हुए केन्द्रीय मंत्री
वही दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वे दूसरी गाड़ी से कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। यह घटना मझोला वेस्टी रोड स्थित बहरवा गांव से सामने आ रही है। जितिन प्रसाद पीलीभीत से सांसद है और वे मोदी सरकार में मंत्री है। जीतिन प्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर थें।