---Advertisement---

जम्मू कश्मीर के दौरे पर आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, आतंकवाद पर करारा जवाब की तैयारी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

जम्मू। भारतीय सेना के थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को जम्मू दौरे पर हैं। उनका यह दौरा हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग एवं क्षेत्र की सुरक्षा हालातो की समीक्षा को लेकर हो रहा है, दरअसल जम्मू कश्मीर क्षेत्र में लगातार आतंकी घटनाएं सामने आ रही है। जिसके चलते सेना प्रमुख का जम्मू दौरा काफी अंहम है। जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बीच रीजन में सेना के जवानों की संख्या बढ़ाई जा रही है तथा खुफिया सूचनाओं को फौरन साझा करने के लिए मल्टी एजेंसी केंद्र यानी एमएससी में सुधार किया जा रहा है। जानकारी के तहत कठुआ, सांबा, डोडा, बदरवा, किस्तवाड़ा जैसे क्षेत्रों में सेना के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है, तो वही आतंकियों का सफाया करने के लिए इंटर कमान चेंज भी किया गया है। इतना ही नहीं कमांडो की तैनाती भी की जा रही है। इसके साथ ही वेस्टर्न कमांड से भी सैनिकों को भेजा गया है। जिससे पहाड़ों पर छिप कर हमला कर रहे आंतकियों का सफाया किया जा सकें।

सरकार ने दी खुली छूट

आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना को करारा जवाब देने के लिए सराकर की तरफ से पूरी छूट दे दी गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही अर्मी चीफ को एक्शन लेने के लिए आदेश दे चुके है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आतंकवादी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए सरकार गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर लगातार नजर रख रहे हैं।
ज्ञात हो की देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर की आतंकी घटनाओं को लेकर समीक्षा बैठक एवं हाई लेवल मीटिंग किए हैं। जिसमें उन्होंने आईबी, मल्टी एजेंसी, देश की विभिन्न सुरक्षा लॉ और फार्मासिस्ट एजेंसी के चीफ शामिल हुए थें। गहन चर्चा के दौरान आतंकियों का सफाया करने के लिए गुप्त चर्चा की गई है तो वही आर्मी चीफ का जम्मू कश्मीर दौरा भी काफी गोपनीय तौर पर है। जहां हुए हाई लेवल मीटिंग एवं सुरक्षा समीक्षा कर रहे हैं।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment