नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) ने गुरुवार (18 जुलाई) को देश की राजधानी दिल्ली समेत पांच शहरों में छापेमारी की है। ईडी ने 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला मामले में दिल्ली सहित गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और जमशेदपुर में 15 जगहों पर छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह छापेमारी महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार व अन्य लोगों के खिलाफ चल रही बैंक घोटाले में चल रही जांच पर की गई है। 1392 करोड़ रुपए के बैंक घोटाला जांच का जिम्मा ईडी के साथ-साथ सीबीआई को भी सौंपा गया है ।
आपको बता दें कि विधायक रावदान सिंह और उनके परिवार से जुड़ी एक कंपनी है जिसका नाम मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड है। इस कंपनी के जरिए 1392 करोड़ रुपये का लोन बैंक से लिया गया जिसे वापस नहीं लौटाया गया। साल 2022 में कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल , गौरव अग्रवाल सहित कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।
उसके बाद ईडी और सीबीआई ने इसकी जांच शुरू की। शुरूआती जांच में पाया गया कि विधायक राव दान सिंह का परिवार और कंपनी के बीच भारी मात्रा में लेन-देन हुआ है और उसे कभी लौटाया नहीं गया।