---Advertisement---

ओडिशा: पुरी में बहुड़ा यात्रा की हुई शुरुआत, भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की श्री मंदिर में होगी वापसी, हजारों श्रद्धालु शामिल

By Shashikant Mishra

Published on:

---Advertisement---

जय जगन्नाथ के जयकारों और झांझ-मंजीरों की ध्वनि के बीच, भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की ‘बहुड़ा यात्रा’ या वापसी उत्सव सोमवार को पुरी में शुरू हुआ। लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में एक औपचारिक ‘धाडी पहांडी’ (शोभायात्रा) के माध्यम से भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को ‘चक्रराज सुदर्शन’ के साथ श्री गुंडिचा मंदिर से उनके रथों तक लाया गया। इसके साथ ही भगवान की 12वीं शताब्दी के श्रीमंदिर की ओर वापसी यात्रा या ‘बहुड़ा यात्रा’ की शुरुआत हुई। सात जुलाई को रथ यात्रा के दिन देवताओं को मुख्य मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दूर श्री गुंडिचा मंदिर ले जाया गया था। भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ सात दिनों तक गुंडिचा मंदिर में रहे, जिसे उनका जन्मस्थान माना जाता है। हालांकि श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने पहले पहांडी का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न ढाई बजे के बीच तय किया था, लेकिन भगवान की शोभायात्रा निर्धारित समय से पहले पूर्वाह्न 10 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई।

रथ खींचने की परंपरा शुरू

परंपरा के अनुसार, पुरी के राजा गजपति महाराज दिव्य सिंह देव ने तीनों रथों के आगे ‘छेरा पहरा’ (रथों के आगे झाड़ू लगाना) अनुष्ठान किया। तय कार्यक्रम के अनुसार ‘बहुड़ा यात्रा’ अपराह्न चार बजे शुरू होनी थी लेकिन कई घंटे पहले से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने भगवान बलभद्र के रथ ‘तलध्वज’ को अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर खींचना शुरू किया । देवी सुभद्रा का रथ ‘देवदलन’ अपराह्न चार बजे वापसी यात्रा पर निकला जबकि भगवान जगन्नाथ के रथ ‘नंदीघोष’ की ‘बहुड़ा यात्रा’ शाम चार बजकर 15 मिनट पर शुरू हुई। पुरी के राजा ‘गजपति महाराज’ दिव्य सिंह देब द्वारा ‘छेरा पहरा’ अनुष्ठान करने के बाद रथ खींचने की शुरुआत हुई। इस दौरान उन्होंने पवित्र जल छिड़क कर सोने की झाड़ू से तीनों रथों को साफ किया।ओडिशा पुलिस ने ‘बहुड़ा यात्रा’ के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा भीड़ के प्रबंधन के लिए 180 पलटन और 1,000 अधिकारी तैनात किए हैं। एक पलटन में 30 जवान होते हैं। ऐसे में कुल 5400 जवान तैनात किए गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय कुमार ने बताया कि ‘बहुड़ा यात्रा’ के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, पूरा शहर सीसीटीवी की निगरानी में है। इस महोत्सव में लगभग पांच लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान है। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात को भगवान 12वीं सदी के मंदिर के सिंह द्वार के सामने रथों पर विराजमान रहेंगे और 17 जुलाई को रथों पर ‘सुनाभेषा’ (स्वर्ण पोशाक) की रस्म निभायी जाएगी। अधिकारी ने बताया कि भगवान के ‘सुनाभेष’ देखने के लिए करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x