नई दिल्ली। देश भर के 7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस चुनाव के परिणाम 13 जुलाई को घोषित किये जाएंगे। यह चुनाव भी लोकसभा चुनाव की तरह INDIA बनाम NDA है। लोकसभा चुनाव में इंडिया की अच्छे प्रदर्शन के बाद सबकी नजरें इन चुनाव परिणामों पर टिकी हैं।
यह उप चुनाव जिन 7 राज्यों में हो रहें हैं उनमे, बिहार की रुपौली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदा, माणिकताला, तमिलनाडु की विक्रावंदी, मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंध वेस्ट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ सीटों मतदान हो रहा है। ये सीटें लोकसभा चुनाव या विधायकों के निधन के चलते खाली हुई हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश के करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर मीरापुर, फूलपुर, मझवा और सीसामऊ सीटों पर मतदान होना है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 9 विधायक सांसद बन गए हैं साथ ही सपा के एक विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता चली गई है जिसके कारण इन खाली पड़ी सीटों पर उप चुनाव कराया जा रहा है ।