---Advertisement---

कोलकाता: सीएम ममता बनर्जी के निर्देश पर तोड़ा गया बीजेपी ऑफिस, बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में हुई झड़प

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल सरकार अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटी है। इसी के तहत उसने कई जिलों में अपनी कार्रवाई को तेज कर दिया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का कार्यालय तोड़ दिया गया। सरकारी कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए कोलकाता के तारातला के गोरागाचा में स्थित ऑफिस को गिरा दिया। जिसके बाद वहां जब पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी कहासुनी हो गई।

सरकार के निर्देशानुसार पिछले दो दिनों अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई। पुलिस ने फुटपाथ पर लगी हजारों की संख्या में दुकानों को हटाया है। आपको बता दें कि गुरुवार को फुटपाथ पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने एक को एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोलकाता और साल्ट लेक में फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले खाद्य पदार्थ, वस्त्र और विभिन्न उत्पाद बेचने के लिए दुकान लगाने वाले फेरीवालों को  हटाने के लिए कहा गया है। पुलिस तमाम  जगहों पर जाकर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही है।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा है इसलिए हम हम शहर के फुटपाथों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने देंगे। हमने सभी रेहड़ी-पटरी वालों से पहले ही कह दिया अपने व्यवसाय के लिए बनाए गए अस्थायी ढांचों को हटा लें

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment