---Advertisement---

अधीर रंजन चौधरी का बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा, हार की जिम्मेदारी ली, अपनी सीट पर भी हार गए थे

By Shashikant Mishra

Published on:

Click Now

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम कुछ हफ्ते पहले सामने आ चुके हैं। केंद्र में एक बार फिर से तीसरी बार प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है। कांग्रेस का प्रदर्शन बीते दो लोकसभा चुनाव के मुकाबले सुधरा है। हालांकि, पश्चिम बंगाल में पार्टी का प्रदर्शन बुरा रहा है। अब बंगाल में पार्टी के बुरे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला। जानकारी के मुताबिक, अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया है कि अधीर रंजन ने लोकसभा चुनाव में हार स्वीकार करते हुए और चुनाव में पश्चिम बंगाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान ने अधीर चौधरी के इस्तीफे को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment