---Advertisement---

विपक्ष का बड़ा हमला, पूछा-NEET परीक्षा धांधली पर पीएम चुप क्यों? CBI जांच की रखी मांग

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

नई दिल्ली। इस साल की नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अब विपक्ष हमलावर है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जांच ही नहीं की है तो आपने परिणाम कैसे दे दिया।

दरअसल शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस मामले में बोलते हुए कहा था कि इस मामले को हम गंभीरता से देख रहे हैं और हम दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसी बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के नेता गौरव गगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि परीक्षा में क्या हुआ यह बच्चों के माता पिता को जानने का हक़ है। अधिकारियों की तरफ से तो एक ही जवाब मिल रहा कि सब ठीक है। बिना जांच आखिर आप इस निर्णय पर पहुंचे कैसे हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री पर बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं, शिक्षा मंत्री बिना जांच किए ही ये कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ। चुनाव में मिले जनादेश के बाद भी इनका अहंकार समाप्त नहीं हुआ है। हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। जिस NTA से यह पेपर लीक हुआ है हम उसकी जांच की मांग करते हैं। हम सरकार से निष्पक्ष जांच की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं। परीक्षा लीक से बच्चों का भविष्य खतरे में है।

उन्होंने राहुल गांधी का धन्यवाद देते हुए कहा कि हम अपने नेता का आभार प्रकट करते हैं कि सबसे पहले इस मुद्दे को उन्होंने उठाया और जांच की मांग की।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x