गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
रियाज हुसेन शेख, उम्र- 33, सुलतान सिद्दीक शेख, उम्र- 54, इब्राहिम शफीउल्लाह शेख, उम्र- 46, फारूक उस्मान गनी शेख, उम्र- 39
फर्जी दस्तावेजों की मदद से की वोटिंग
इस मामले में ATS ने IPC की धारा 465, 468, 471, 34 और इंडियन पासपोर्ट एक्ट की धारा 12 (1A) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में पता चला की आरोपियों ने लोकसभा चुनाव में फर्जी दस्तावेजों की मदद से फर्जी वोटिंग की है। ये नकली दस्तावेज बनाकर मुंबई में रह रहे थे। इस मामले में पांच अन्य बांग्लादेशियों की पहचान हुई है। सभी फरार हैं, जिनकी तलाश चल रही है। चौंकाने वाली बात ये है कि गुजरात के सूरत से नकली दस्तावेज भारतीय नागरिक के तौर पर बनवाने के बाद ये अवैध बांग्लादेशी मुंबई में रह रहे थे। बाकी के फरार पांच में से एक बांग्लादेशी का इंडिया के ही नकली दस्तावेज बनाकर सउदी अरब जाने का खुलासा हुआ है।