नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं। सबसे ज्यादा सीटें लेकर एनडीए एक बार फिर भारत की सत्ता पर काबिज होने वाली है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगें। ख़बरों की माने तो 8 जून को प्रधानमंत्री शपथ ले सकते हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को न्योता भेजा गया है। इसके अलावा पड़ोसी देशों भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेताओं को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि 2019 के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया था। इन देशों में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल हैं। वहीं 2014 में जब नरेंद्र मोदी ने पहली बार देश की कमान संभाली थी तब तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीर समेत सभी सार्क नेताओं को आमंत्रित किया गया था।
सूत्रों की माने तो इस शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए पीएम मोदी ने खुद ने रानिल विक्रमसिंघे को फोन किया था। श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बात की। एनडीए की इस जीत पर दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है ।