नई दिल्ली। आज लोकसभा चुनाव 2024 के आखरी चरण के मतदान हो रहे हैं। 4 जून को परिणाम भी आ जाएंगें। लेकिन इससे पहले ही देश की जनता के लिए एक खुशखबरी है। ख़बर यह है कि 1 जून 2024 से देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम काम किये जा रहे हैं। ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 72 रुपये तक कम कर दिए हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर, यानि 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर में बदलाव किया गया है। तो चलिए जानते हैं दिल्ली से मुंबई तक अब गैस की कीमत क्या है?
एलपीजी सिलेंडर के नए दाम आज यानी 1 June 2024 से लागू कर दिए गए हैं। दिल्ली में यह नीला सिलेंडर आज से 1745.50 रुपये की जगह 1676.00 रुपये में मिलेगा। जबकि कोलकाता में यह 1787.00 रुपये में उपलब्ध रहेगा। पहले इसकी कीमत 1859 रुपये थी । अब बात करें मुंबई में तो पहले इसकी कीमत 1698.50 रुपये थी जो घट कर अब 1629.00 रुपये हो गई है। वहीं चेन्नई में यह अब 1911 रुपये की जगह 1840.50 रुपये का ही मिलेगा।
यूपी में भी इस कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम हुए हैं। गोरखपुर में कमर्शियल सिलेंडर आज एक जून से केवल 1846 रुपये में मिलेगा। जबकि घरेलु सिलेंडर के दाम वही रहेगे। उल्लेखनीय है इससे पहले भी दो बार कमर्शियल सिलेंडर के दाम कम किये जा चुके हैं ।