मुंबई। देश भर में जहाँ गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। तो वहीं जगह-जगह लग रही भयानक आग ने भी दहशत पैदा कर रखा है। दिल्ली, गुजरात के बाद अब मुंबई में भी आग की ख़बर आ रही है। ख़बर के मुताबिक, मुंबई में एशिया की सबसे घनी बस्ती वाले धारावी इलाके में भी आग लगने की खबर सामने आई है।
खबरों की माने तो आज सुबह झुग्गी बस्ती धारावी इलाके में एक इंडस्ट्रियल कंपाउंड में आग लग गई । आग की ख़बर मिलते ही अग्निशमन की कई गाडियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम कर रही है। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। फिलहाल ख़बर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में गुजरात के राजकोट TRP गेमिंग जोन में आग लगने 28 लोगों की मौत हो गई,जिसमें 12 बच्चे शामिल हैं। वहीं दिल्ली के एक बेबी केयर सेंटर में लगी आग ने 7 मासूमों की जिंदगी छीन ली थी।