.नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के बीच सभी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में कर्नाटक के मंत्री शिवराज तंगादागी ने पीएम मोदी द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार का हवाला देते हुए कहा कि अगर भाजपा इस बार चुनाव जीत जाती है तो पीएम मोदी देश के हर गांव में अपना मंदिर बनवाएंगे।
कर्नाटक में पिछड़ा वर्ग विकास और कन्नड़ एवं संस्कृति विभाग के मंत्री तंगादागी ने कहा कि ऐसा मैं नहीं भाजपा नेताओं के द्वारा दिए जा रहे बयान कह रहे हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले पीएम मोदी के एक साक्षात्कार पर उन्होंने टिप्पणी की है। जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि मेरी मां के निधन के बाद मेरे अनुभव कहते हैं कि मुझे परमात्मा ने भेजा हैं और मुझमें ऊर्जा का संचार वही करता है। जो कुछ कर पाता हूँ सब परमात्मा की वजह से ही होता है। सब उनकी ही प्रेरणा है।
वहीं मंत्री ने संबित पात्रा के उस बायान पर भी कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री मोदी के भक्त हैं। तंगादागी ने कहा कि यह सब देखते और सुनते हुए ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि भाजपा की जीत के बाद हर जगह ही पीएम मोदी के मंदिर बनने लगेगें तंगादागी। उन्होंने कहा कि उनके बयानों से उनकी मानसिकता झलकती है।