जम्मू कश्मीर। राज्य के पुछ इलाके में सुरनकोट के सनई गांव के पास शनिवार की देर शाम आतंकियों ने एयर फोर्स के वाहनों के काफिले में हमला कर दिया है। आंतकियो के द्वारा की गई अधाधूंध गोलीबारी में एयर फोर्स के 5 जवान घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एयर लिफ्ट किया गया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार भारतीय वायुसेना के काफिले पर यह गोलीबारी की गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। तो वही भारतीय सेना और पुलिस का अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है। जिससे क्षेत्र में घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश की जा सके। वहीं सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट की स्थानीय इकाई ने मोर्चा संभालते हुए घेराबंदी की है।