नई दिल्ली। दिल्ली की अदालत में उत्पाद शुल्क मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। जिसके चलते अरविंद केजरीवाल और के कविता को 7 मई तक अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। अदालत इस मामले में अब अगली सुनवाई 7 मई को करेगी। बता दे की बहुचर्चित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े बीआरएस नेता के कविता की गिरफ्तारी की गई थी और उनकी न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 7 में तक के लिए बढ़ा दी है। दोनों ही नेता तिहाड़ जेल में बंद है। बता दे कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने आबकारी मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।