---Advertisement---

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खुला खाता, सूरत से मुकेश दलाल हुए निर्विरोध

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

गुजरात। लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण समाप्त हो गया तो वहीं दूसरे और तीसरे चरण में नामांकन फॉर्म भरने समेत चुनाव प्रक्रिया जारी है। इसी बीच गुजरात के सूरत से बीजेपी को सफलता मिलती नजर आ रही है। खबरों के तहत सूरत से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभारी का नामांकन रद्द होने के बाद बसपा प्रत्याशी समेत 8 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिससे अब बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल की सूरत से निर्विरोध सांसद चुना जाना तय माना जा रहा है।

प्रस्तावकों के पीछे हटने से मिली जीत

जानकारी के तहत कांग्रेस उम्मीदवार के जो तीन प्रस्तावक थे उनके पीछे हट जाने से बीजेपी के उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया। बताया जाता है कि प्रस्तावों के हस्ताक्षर में विसंगति होने के साथ वे उपस्थित नहीं हुए। वहीं कांग्रेस ने नामांकन रद्द होने के लिए आरोप लगाया है कि उनके प्रस्ताव को गायब किया गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस कोर्ट जाने की भी बात कह रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment