---Advertisement---

कलेक्टर का एक्शनः फाइल दबाने वाले 5 पटवारी और आरआई सस्पेंड

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

इंदौर। एमपी के इंदौर कलेक्टर ने फाइल दबाकर रखने वाले पटवारी और आरआई के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के तहत कलेक्टर आशीष सिंह को लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद उन्होने छुट्टी के दिन रेवेन्यू कोर्ट का निरीक्षण किए। जहां कई प्रकार की गड़बड़ियां कलेक्टर के हाथ लगी। इसके बाद कलेक्टर ने इस पर एक्शन लेते हुए पांच पटवारी एवं एक आरआई को सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर के इस कार्रवाई से राजस्व विभाग इंदौर में खलबली मच गई।

इन पर हुई कार्रवाई

कलेक्टर ने जिन पर कार्रवाई की है उनमें मल्हारगंज की पटवारी रोषिता तिवारी, हरीश शर्मा, बिचोलिया हप्सी के ओम परवार, जूनी इंदौर के प्रभु दयाल और राहु के रितेश राणा शामिल है। तो वही आरआई सुबोध टैनी को भी सस्पेंड किया है। सस्पेंड की गई रोषिता तिवारी और हरीश शर्मा को अभिलेख में अटैच किया गया जबकि ओम परमार को हतोद, प्रभु दयाल मुकाती को महू और रितेश राणा को देपालपुर में अटैच किया गया है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment