---Advertisement---

बालाघाट मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, रॉकेट लॉन्चर समेत हथियार बरामद,सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने जानकारी दी कि जिले के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बीती रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुरुष और तीन महिला नक्सलियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से रॉकेट लॉन्चर समेत कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद अभियान जारी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऑपरेशन में शामिल जवानों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के संकल्प पर तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस सफल अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले आठ पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा।

इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्य में नक्सलियों के खिलाफ व्यापक अभियान की जानकारी दी। ओडिशा-झारखंड सीमा पर IED विस्फोट में शहीद ASI सत्यभान कुमार सिंह को उन्होंने श्रद्धांजलि दी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment