भोपाल। आतंकी गतिविधियों पर नकेल कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और राजस्थान के झालवाड़ में हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर छापे मारे। भोपाल में तीन और झालवाड़ में दो जगहों पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान एजेंसी ने कुछ डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर देश में इस्लामिक स्टेट की स्थापना और शरिया कानून लागू करने की साजिश रच रहा था। यह संगठन कमजोर वर्ग के मुस्लिम युवाओं का ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथी बनाने में लगा था।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही HUT पर प्रतिबंध लगा चुकी है। भोपाल में इससे पहले भी कट्टरपंथी गतिविधियों में लिप्त कई लोग पकड़े जा चुके हैं, जिनके तार बांग्लादेश तक जुड़े पाए गए थे।
एनआईए की यह ताज़ा कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। जांच एजेंसियां अब इनसे मिले सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगी।