---Advertisement---

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शीतलदास बगिया में सफाईकर्मियों के साथ मिल कर की सफाई, साथ ही कर्मियों का किया सम्मान

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

मध्यप्रदेश में जल स्रोतों के संरक्षण हेतु ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 27 मई को भोपाल स्थित शीतलदास की बगिया में सफाई अभियान में भाग लिया और सफाई मित्रों का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भोपाल की एक पुरानी बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल जल बचाने की कोशिश नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहरों के पुनर्जीवन का प्रयास है। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष में उनके कार्यों को स्मरण करते हुए सरकार भी जल स्रोतों के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है।

भोपाल नगर निगम द्वारा 22 प्राचीन बावड़ियों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसे भविष्य की पीढ़ियों को समर्पित एक जनआंदोलन बताया। जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से प्रदेश सरकार जल संकट से निपटने के साथ-साथ समाज को जागरूक कर रही है ताकि हर नागरिक जल संरक्षण में भागीदार बन सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment