---Advertisement---

मध्य प्रदेश: गुजरात पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में देवास के 9 मजदूरों की मौत

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल।  गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में मध्य प्रदेश के देवास जिले के खातेगांव तहसील के संदलपुर गांव के 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

मृतकों की पहचान

जिला प्रशासन द्वारा गुजरात प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:

लखन (24) व उनकी पत्नी सुनीता (20), गंगाराम भोपा की पत्नी केशरबाई (50) और उनकी तीन संतानें – राधा (11), रुकमा (8), अभिषेक (5),राकेश (30) व उनकी पत्नी लाली (25) और बेटी किरण (5)

मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूरों के साथ गए ठेकेदार पंकज अभी तक लापता है। जिला प्रशासन के अनुसार, गुजरात से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतकों की संख्या में बदलाव संभव है।

सूचना मिलते ही राजस्व और पुलिस विभाग की टीम संदलपुर गांव रवाना हुई। खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री से इस हादसे को लेकर चर्चा हुई है, और प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। गुजरात सरकार के साथ लगातार संपर्क में रहकर प्रशासन राहत और सहायता कार्यों को सुनिश्चित कर रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment